लिंकन पर शो से थियेटर में वापसी करेंगी एक्ट्रेस मैरी मिल्बेन, ये नामी निर्देशक देंगे साथ
हॉलिवुड की एक्ट्रेस-सिंगर मैरी मिल्बेन एक बार फिर से थियेटर में वापसी करने जा रही हैं। कैलिफॉर्निया के सेंटर स्टेज थियेटर में 12 से 23 अक्टूबर को होने वाले म्यूजिकल शो 'द लिंकंस ऑफ स्प्रिंगफील्ड' में वह एलिजाबेथ केक्ले की ऐतिहासिक भूमिका में नजर आएंगी।
American and Hollywood Singer/Actress @MaryMillben returns to the theatrical stage playing the historical figure Elizabeth Keckley in the new Broadway-bound musical “The Lincolns of Springfield.” World premiere Oct. 12th – 23rd in Santa Barbara, CA. More: https://t.co/FKrUAHpJBg pic.twitter.com/w4eypWJkOK
— Mary Millben (@MaryMillben) October 4, 2022
इस म्यूजिकल प्ले में अब्राहम लिंकन की भूमिका एक्टर मैथ्यू पैट्रिक डेविस निभाएंगे। एक्ट्रेस डेबरा रॉबिन मैरी टोड लिंकन का रोल करेंगी। इस शो का निर्देशन टोनी अवार्ड विजेता कोरी ब्रनिश करेंगे। उनका साथ देंगे कथाकार, गीतकार और कंपोजर टेरेंस एल क्रेनर्ट। शो के संगीत निर्देशक स्टीफन एपलगेट हैं।