काम के लिहाज से ये हैं भारत के टॉप-25 स्टार्टअप, भविष्य उज्ज्वल है इनका

स्टार्टअप के मामले में भारत ने हाल के बरसों में काफी तरक्की की है और अब भी कर रहा है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। इस साल अगस्त के महीने में ही भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में एक अरब डॉलर की मोटी रकम जुटाई है।

भारत में लिंक्डइन न्यूज की मैनेजिंग एडिटर नीरजिता बनर्जी ने नैसकॉम की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत में फिनटेक कंपनियों को लेकर रुझान बढ़ा है और यह इनमें हो रहे निवेश से साफ जाहिर है। Photo by Scott Graham / Unsplash

वह भी तब, जब दुनिया में अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी पड़ रही है और निवेशक स्टार्टअप्स में पैसा लगाने के लिए आसानी से राजी नहीं हैं। लिंक्डइन ने साल 2022 के टॉप स्टार्टअप्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो दिखाती है कि भारत में इनका भविष्य कितना उज्ज्वल है।