Skip to content

काम के लिहाज से ये हैं भारत के टॉप-25 स्टार्टअप, भविष्य उज्ज्वल है इनका

लिंक्डइन की ये लिस्ट 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 के बीच इकट्ठा किए गए इन-हाउस डेटा पर आधारित है, जो चार पहलुओं पर स्टार्ट-अप्स को मापता है - रोजगार वृद्धि, जुड़ाव, नौकरी में रुचि और शीर्ष प्रतिभाओं का आकर्षण।

Photo by Mario Gogh / Unsplash

स्टार्टअप के मामले में भारत ने हाल के बरसों में काफी तरक्की की है और अब भी कर रहा है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। इस साल अगस्त के महीने में ही भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में एक अरब डॉलर की मोटी रकम जुटाई है।

Brainstorming over paper
भारत में लिंक्डइन न्यूज की मैनेजिंग एडिटर नीरजिता बनर्जी ने नैसकॉम की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत में फिनटेक कंपनियों को लेकर रुझान बढ़ा है और यह इनमें हो रहे निवेश से साफ जाहिर है। Photo by Scott Graham / Unsplash

वह भी तब, जब दुनिया में अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार धीमी पड़ रही है और निवेशक स्टार्टअप्स में पैसा लगाने के लिए आसानी से राजी नहीं हैं। लिंक्डइन ने साल 2022 के टॉप स्टार्टअप्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो दिखाती है कि भारत में इनका भविष्य कितना उज्ज्वल है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest