भारत में चीन के निवर्तमान राजदूत सुन वीदोंग ने कहा है कि दोनों देशों को एक-दूसरे की राजनीतिक व्यवस्थाओं का सम्मान करना चाहिए और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत पर अमल करते हुए उसे बरकरार रखना चाहिए।
मंगलवार को चीनी दूतावास की वेबसाइट पर पोस्ट की गई अपनी विदाई टिप्पणी में वीदोंग ने कहा कि भारत और चीन महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच कुछ मतभेद स्वाभाविक हैं लेकिन हम उन मतभेदों को किस तरह संभालते हैं, यह देखना जरूरी है। हमें यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि दोनों देशों के साझा हित मतभेदों से कहीं बड़े हैं। ऐसे में भारत और चीन को एक-दूसरे की राजनीतिक व्यवस्थाओं और विकास के रास्तों का सम्मान करने की जरूरत है। उन्हें आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए।