नस्लीय भेदभाव से लड़ने वाली मंजूषा कुलकर्णी को मिला यह पुरस्कार

नस्लीय असमानता के खिलाफ आवाज उठाने वाली भारतीय मूल की मंजूषा कुलकर्णी एक जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्हें ‘बैंक ऑफ अमेरिका नेबरहुड बिल्डर्स: नस्लीय समानता पुरस्कार’ से नवाजा गया है।

पिछले साल उन्होंने टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में अपनी जगह बनाई थी। अमेरिका में रहने वाली मंजूषा कुलकर्णी एशियन पैसिफिक पॉलिसी एंड प्लानिंग काउंसिल की कार्यकारी निदेशक हैं। यह संस्था 40 सामुदायिक संस्थाओं का एक समूह है।