नस्लीय असमानता के खिलाफ आवाज उठाने वाली भारतीय मूल की मंजूषा कुलकर्णी एक जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्हें ‘बैंक ऑफ अमेरिका नेबरहुड बिल्डर्स: नस्लीय समानता पुरस्कार’ से नवाजा गया है।
Thanks so much, @atulbutte! So kind of you, cous. The award was in recognition of my work now @AAPIEquity and @StopAAPIHate, but I donated the funds to @SANSoCal. https://t.co/3XMOzECEi7
— Manjusha P. Kulkarni (@KulkarniManju) March 25, 2022
पिछले साल उन्होंने टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में अपनी जगह बनाई थी। अमेरिका में रहने वाली मंजूषा कुलकर्णी एशियन पैसिफिक पॉलिसी एंड प्लानिंग काउंसिल की कार्यकारी निदेशक हैं। यह संस्था 40 सामुदायिक संस्थाओं का एक समूह है।