तीन महीने से लापता थे हरजिंदर हैरी, इंग्लैंड के जंगल में मिला शव
भारतीय मूल के 58 वर्षीय हरजिंदर ‘हैरी’ ताखर का शव इंग्लैंड के पश्चिमी मिडलैंड में एक सुनसान जंगली इलाके में मिला है। चार बच्चों के पिता हैरी पिछले साल अक्टूबर से लापता थे। उनकी तलाश में पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई।
UPDATE | A body found in Bridgnorth Road in #Telford earlier this week is believed to be missing man Harjinder ‘Harry’ Takhar.
— West Mercia Police (@WMerciaPolice) January 25, 2023
The discovery was made in an isolated woodland area off Bridgnorth Road in Telford around midday on Monday 23 Jan.
Read more- https://t.co/g5XUl2CG0o pic.twitter.com/gKE1d4OMOK
वेस्ट मेरिका पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि टेलफोर्ड में ब्रिगनॉर्थ रोड पर एक शव मिला है, जिसकी पुष्टि लापता हरजिंदर ‘हैरी’ ताखर के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि उनकी फैमिली ने उनके लापता होने की सूचना पिछले साल दी थी। उन्होंने इस घटना के पीछे किसी तरह की अनहोनी आशंका से इनकार किया था।