तीन महीने से लापता थे हरजिंदर हैरी, इंग्लैंड के जंगल में मिला शव

भारतीय मूल के 58 वर्षीय हरजिंदर ‘हैरी’ ताखर का शव इंग्लैंड के पश्चिमी मिडलैंड में एक सुनसान जंगली इलाके में मिला है। चार बच्चों के पिता हैरी पिछले साल अक्टूबर से लापता थे। उनकी तलाश में पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई।

वेस्ट मेरिका पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि टेलफोर्ड में ब्रिगनॉर्थ रोड पर एक शव मिला है, जिसकी पुष्टि लापता हरजिंदर ‘हैरी’ ताखर के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि उनकी फैमिली ने उनके लापता होने की सूचना पिछले साल दी थी। उन्होंने इस घटना के पीछे किसी तरह की अनहोनी आशंका से इनकार किया था।