तकनीक से शिक्षा में होगा कमाल... एकल ने क्वालकॉम के सुब्रा द्रविड़ को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में साक्षरता के लिए काम कर रहे प्रमुख संगठन एकल विद्यालय ने डॉ. सुब्रा द्रविड़ को अपने अमेरिकी चैप्टर का नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। डॉ. सुब्रा क्वालकॉम की टेक्नोलॉजी डिविजन के वाइस प्रेसिडेंट हैं। संस्था को उम्मीद है कि इस कदम से प्राइमरी शिक्षा को स्लेट से टैबलेट्स तक पहुंचाने का नया युग शुरू होगा।

डॉ. सुब्रा द्रविड़ के पास नेटवर्किंग और सेल्युलर कम्यूनिकेशंस से जुड़े 50 से अधिक पेटेंट भी हैं। 

एकल (Ekal) के बारे में बताया जाता है कि यह साक्षरता के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अभियान माना जाता है जिसे भारतीय और अप्रवासी भारतीय चला रहे हैं। यह हेल्थ केयर ट्रेनिंग, आर्थिक सशक्तिकरण और एकीकृत ग्राम विकास की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। वर्तमान में इसके तहत 78,000 स्कूलों का संचालन हो रहा है। भारत और इसके बाहर शिक्षा को प्रसारित करने में यह अहम भूमिका निभा रहा है।