कुवैत में कोविड महामारी से जान गंवाने वाले 65 लोगों के परिजनों को 1300 यूएस डॉलर (1 लाख रुपये) की आर्थिक मदद दी गई है। कुवैत में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और कोरोना की वजह से उन्होंने परिजनों को गंवाया है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। यह मदद भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मृतकों के परिजनों को दी गई।
सिबी जॉर्ज ने कहा, “हमने ऐसे भारतीयों की तलाश करने के लिए दूतावास से तीन वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह का गठन किया था। हमारा उद्देश्य पीड़ित भारतीयों की खोज करके उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक मदद प्रदान करना है।” कुवैत में कोविड-19 से मरने वाले 65 भारतीय नागरिकों की पहचान की गई, जिनकी आय 120 कुवैती दीनार (करीब 30 हजार रुपये) से कम थी। ऐसे परिवारों को यह मदद दी गई।