इसहाक असिमोव की कहानियों पर आधारित अमेरिकी विज्ञान-कथा सीरीज 'फाउंडेशन' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारतीय अभिनेत्री कुब्रा सैत ने कहा कि उनके सह-कलाकार लिआ हार्वे के साथ एक घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया और उससे उन्हें मदद मिली। उनका कलाकारों और क्रू के साथ एक बहुत ही खास कनेक्शन है।

बालीवुड अभिनेत्री कुब्रा सैत का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि जब 2019 में कास्टिंग डायरेक्टर टेस जोसेफ ने ऑडिशन के लिए सैत को बुलाया तो इससे पहले उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट के लिए टेस्ट नहीं दिया था। इसमें जो अनोखी बात थी वह यह थी कि यह एक वैश्विक कास्टिंग थी।