केरल में स्टार्टअप्स से जोड़े जाएंगे NRI, जानिए सरकार की इस खास योजना के बारे में

केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) अनिवासी भारतीय समुदाय के लिए एक विशेष आंत्रप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) प्रचार कार्यक्रम शुरू करेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप अंबिका ने बताया कि इसकी शुरुआत अगले वित्त वर्ष से होगी। इसके तहत एनआरआई समुदाय से स्टार्ट-अप के आइडिया मांगे जाएंगे। चुनिंदा स्टार्टअप्स को प्रस्तावित एनआरआई-विशिष्ट योजना के तहत हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

सीईओ अंबिका ने बताया कि केएसयूएम ने राज्य में उद्यमिता के संभावित स्रोतों के रूप में दीर्घकालिक योजनाओं से जोड़ने छह वर्गों की पहचान की है, जिसमें एनआरआई समुदाय भी शामिल है। केरल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड और केरल जल प्राधिकरण जैसे विभागों में सरकारी नवाचार क्षेत्र स्थापित करने की भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। हमें लगता है कि इनोवेशन जोन के जरिए कई तरह की समस्याओं का निदान किया जा सकता है। इनोवेशन में रुचि रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा।