Skip to content

ऑस्ट्रेलिया: कोरोना के गंभीर संकटकाल में भारतीय संस्थाएं भी पीछे नहीं रहीं

आस्ट्रेलिया में कोरोना के गंभीर संकटकाल के दौरान प्रवासी भारतीय संगठन भी पीछे नहीं रहे हैं। इनमें हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का कोरोना के गंभीर संकटकाल के दौरान चलाया गया कर्मा किचन लोगों के लिए मददगार बना तो दूसरे संगठन हिंदू बेनवॉलेन्ट फंड ने सराहनीय प्रयास किए।

कोविद महामारी के कहर ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिया है। इस अबूझ बीमारी के चलते लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी तो अनगिनत लोगों को भूखमरी, बेरोजगार जैसी बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। विभिन्न देशों की सरकारें  तो अपने लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। दूसरी ओर कई ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने इस महामारी के गंभीर प्रकोप में पीड़ितों की मदद की, उन्हें भोजन उपलबध कराया और जीवन को व्यस्थित करने के लिए मदद की। ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसे संगठन खासी सराहना पा रहे हैं, जो कोरोना के संकटकाल में मददगार साबित हुए।

आस्ट्रेलिया में ऐसे संकटकाल के दौरान लोगों तक राहत पहुंचाने में प्रवासी भारतीयों से जुड़े संगठन भी पीछे नहीं रहे हैं। इनमें हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया का कोरोना के गंभीर संकटकाल के दौरान चलाया गया कर्मा किचन लोगों के लिए मददगार बना तो दूसरे संगठन हिंदू बेनवॉलेन्ट फंड ने सराहनीय प्रयास किए। जब पूरा ऑस्ट्रेलिया लॉकडाउन के गंभीर संकट में चल रहा था, लोगों को भोजन से लेकर अन्य जरूरतों की दरकार थी, ऐसे में कर्मा चिकन संकटमोचक साबित हुआ। उस दौर में संस्था के इस किचन ने ओवरटाइम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों से लेकर अन्य फ्रंटलाइन वर्करों को ताजा भोजन उपलबध कराया, जो उस वक्त की सबसे बड़ी आवश्यकता थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest