जन्माष्टमी का त्योहार ऐसा त्योहार है, जो न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की असल धूम तो उनकी जन्मस्थली मथुरा में नजर आती है, लेकिन दुनिया भर में फैले उनके भक्त उनके जन्मदिन को धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं।
आइए डालते हैं एक नजर भारत और विदेशों में श्रीकृष्ण के कुछ प्रमुख मंदिरों पर एक नज़र।