अमेरिका की प्रतिष्ठित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी की डॉर्मिटरी में भारतीय मूल के छात्र की हत्या में नया ट्विस्ट आ गया है। 20 साल के वरुण मनीष छेडा की जान लेने वाले उसके रूममेट जी मिन ‘जिम्मी’ शा ने कोर्ट में दावा किया है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसने घटना पर दुख भी जताया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शा ने टिप्पेकैनोए काउंटी मजिस्ट्रेट साराह वायट की अदालत में पेशी के दौरान ये बातें कहीं। इंडियापोलिस के रहने वाले वरुण का शव पिछले बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में मैक्कटशेन हॉल में मिला था। कोरियाई मूल के 22 वर्षीय साइबर सिक्योरिटी स्टूडेंट शा ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा था कि उसी ने वरुण पर चाकू से हमला किया था।