अमेरिकियों को फोन करके कहते थे पुलिस से बचना है तो... अब कोर्ट ने भेज दिया जेल

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे और कॉल सेंटर घपले में आरोपी भारतीय मूल के एक और व्यक्ति को अदालत ने 29 महीने की जेल की सजा सुनाई है। अटॉर्नी आलमदार एस हमदानी ने सजा की जानकारी देते हुए बताया कि मोईन इदरीश भाई पिंजारा ने 30 नवंबर 2021 को अपना जुर्म कबूल कर लिया था। बुधवार 4 जनवरी को जिला जज एंड्रयू एस. हैनन ने उसे 29 महीने कैद की सजा सुनाई।

इदरीश चूंकि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और वहां का नागरिक नहीं था इसलिए पूरी संभावना है कि सजा के बाद उसे देशनिकाला भी दिया जाएगा। अदालत ने आदेश दिया है कि इदरीश को घपले के शिकार लोगों को 635,103 डॉलर का हर्जाना भी देना होगा।