Children's Day 2022: डूडल फॉर गूगल में दिखाई विज्ञान की ऊंची उड़ान, मिला ये इनाम
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने भारत के लिए चिल्ड्रेंस डे समारोह की शुरुआत डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता के विजेता का ऐलान करने के साथ किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के श्लोक मुखर्जी को पहला स्थान मिला। इसमें भारत के 100 से अधिक शहरों से पहली से 10वीं कक्षा तक के एक लाख 15 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था।
🥁 Annnd we have our winner of this year’s #DoodleForGoogle! 🥁
— Google India (@GoogleIndia) November 14, 2022
In response to the theme 'In the next 25 years, my India will', Shlok Mukherjee, from Kolkata imagined a future with eco-friendly robots.
See his winning artwork, live on our homepage today: https://t.co/UUyVvnZ40W pic.twitter.com/qWvOIinBGx
श्लोक के डूडल का नाम 'इंडिया ऑन द सेंटर स्टेज' है जिसमें उसने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद दिखाई है। गूगल ने प्रेस रिलीज में बताया कि हम बहुत खुश हैं कि कई छात्रों के बनाए गए डूडल इस थीम पर आधारित थे कि टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।