कनाडा में भारतीय मूल के कई युवा गंभीर क्राइम में आए दिन फंसते दिखाई दे रहे हैं। एक मामला कनाडा के ओंटारियो शहर से आया है, जहां पील रीजनल पुलिस ने भारतीय मूल के जसदीप ढिंढसा नाम के एक युवा को अवैध हथियार और नशीली दवाओं को रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

पील रीजनल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जसदीप ढिंढसा की उम्र 28 वर्ष है। आरोपी को पुलिस ने मिसिसॉगा से गिरफ्तार किया है। उसे 12 अक्टूबर की रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर तब गिरफ्तार किया गया था जब पुलिस अधिकारियों ने मिसिसॉगा में डेरी रोड ईस्ट और मासवेल रोड इलाके में पार्किंग में खड़ी ढिंढसा की गाड़ी से नशीली दवाएं और एक लोडेड तमंचा बरामद किया।