कनाडा के मिसिसॉगा शहर में हिंदू परिवार को पीटा गया और पत्थर भी फेंके गए

कनाडा के मिसिसॉगा शहर के स्ट्रीट्रविले पार्क में ए​क हिंदू परिवार पर हमले की एक घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों 44 साल के एक हिंदू व्यक्ति और उसका परिवार स्ट्रीट्सविले पार्क में एक छोटा सा धार्मिक समारोह कर रहे थे। समारोह के दौरान दो युवा लड़के  पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। परिवार ने जब विरोध किया तो दोनों लड़कों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके उपर पत्थर भी फेंके।

मामला बढ़ता देख हिंदू परिवार जब घटनास्थल से जाने लगा। लेकिन दोनों युवा रुके नहीं बल्कि उन्होंने हिंदू परिवार की च​लती कार पर भी पथराव किया, जिससे उनकी कार को भी नुकसान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार 44 साल का वह पीड़ित घटना के बाद अस्पताल पहुंचा जहां उसने अपना इलाज करवाया। गनीमत यह रही कि पीड़ित की पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए।