कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने कनाडा सरकार द्वारा भारत से आने वाली उड़ानों पर 21 सितंबर तक लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया है। उनका कहना है कि जब वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद दुनिया के सभी देशों से छात्र और आम लोग कनाडा में प्रवेश कर सकते हैं तो भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक क्यों लगाई गई है?
दरअसल, कनाडा आने के लिए भारतीय छात्रों और आम लोगों को सीधा रूट देने की बजाय कनाडा सरकार ने दूसरा हवाई रास्ता अपनाने के लिए कहा है। इसका नुकसान ये है कि भारतीयों को दूसरे देश होकर आना पड़ रहा है और इससे उन्हें चार से छह हजार डॉलर प्रति व्यक्ति यानी लगभग 3 से 4 लाख रुपये अलग से खर्च करना पड़ रहा है।