खालिस्तानी नेता पन्नू ने फिर दी भारत को धमकी, BSE और NSE पर निशाना

खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को फिर धमकी दी है। इस बार उसने 12 मार्च से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ) को निशाना बनाकर भारत का 'आर्थिक विनाश' करने की बात की है।

पन्नू ने 12 मार्च से पहले भारतीय स्टॉक डंप करने और अमेरिकी स्टॉक खरीदने का आह्वान किया है। Image : File

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्नू ने 12 मार्च को BSE और NSE को निशाना बनाकर भारत के आर्थिक विनाश का मंसूबा बनाया है। यह धमकी सिख फॉर जस्टिस (SJF) की ओर से आई है जिसका पन्नू नेता है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में नामित 'आतंकवादी' पन्नू ने 12 मार्च से पहले भारतीय स्टॉक को डंप करने और अमेरिकी स्टॉक खरीदने का आह्वान किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने उन बैंकों और कॉरपोरेट्स की भी पहचान की है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करते हैं। गौरतलब है कि 12 मार्च मुंबई धमाकों की बरसी का दिन है। उन धमाको में BSE की इमारत भी निशाने पर थी।

इस बीच एक भारतीय खुफिया सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि पन्नू अपने जनमत संग्रह की विफलता के बाद नए अभियान के जरिए पैसा कमाना चाहता है। भारतीय खुफिया सूत्र का कहना है कि पन्नू एक विदेशी एजेंट है जो विदेशी एजेंसियों के लिए काम कर रहा है।

यही एजेंसियां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उसकी रक्षा कर रही हैं। उसने पीएम को धमकी दी और अब भारत की आर्थिक स्थिरता को निशाना बनाना चाहता है। पन्नू एक वैश्विक आतंकवादी है जिसे अब मुकदमे का सामना करना चाहिए।

पन्नू की हालिया धमकी तब आई जब खालिस्तानी नेता ने कथित तौर पर मुसलमानों को 30 दिसंबर को पीएम के अयोध्या रोड शो को रोकने के लिए उकसाया और इसके लिए 100,000 डॉलर का इनाम देने की पेशकश की।

इससे पहले उसने 19 नवंबर को आईसीसी विश्व कप फाइनल में खलल डालने, 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करने और वैश्विक सिख समुदाय को एयर इंडिया में उड़ान भरने के खिलाफ चेतावनी दी थी।