कनाडा के मिसिसॉगा शहर में दिवाली की रात भारतीयों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग 400-500 लोग मौके पर मौजूद थे। एक तरफ भारतीय तिरंगा लहराते हुआ एक गुट था तो दूसरी ओर एक झुंड खालिस्तानी झंडा हाथ में लिए हुए था। पुलिस ने दखल देकर दोनों पक्षों को शांत कराया। गनीमत रही कि हिंसा का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया।
The heat between #khalistani and #indian Nationalists on #Dewali. The city of #brampton felt like a war zone. Where the fireworks went off till 4 am. Not to mention all the litter left behind. Which was later cleaned up by some international students. #Brampton #Diwali2022 pic.twitter.com/Md5KlHdZX4
— Piyari_Female_Prophet (@mahleejsarkari) October 26, 2022
मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में तिरंगा लिए लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। मिसिसॉगा की स्थानीय पील पुलिस ने बताया है कि अधिकारियों को गोरेवे और एटूड ड्राइव क्षेत्र में लगभग 9 बजकर 41 मिनट पर दो गुटों के बीच टकराव की सूचना मिली थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों गुट एक स्थानीय पार्किंग स्थल पर जमा थे और एक दूसरे के विरोध में नारे लगा रहे थे। एक पक्ष भारतीय झंडा लहरा रहा था। ताजा अपडेट में पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों की संख्या लगभग 400 से 500 के बीच थी। लोग एकदूसरे के खिलाफ नारे लगाते और चिल्लाते देखे गए।