भारतीय नौसेना का अग्रणी युद्धपोत आईएनएस कोच्चि पहली बार सऊदी अरब के साथ नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा ले रहा है। यह नौसैनिक अभ्यास दुनिया को खाड़ी क्षेत्र में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को दर्शाएगा।

रियाद में भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भारत और सऊदी अरब अपने बढ़ते रक्षा और सैन्य सहयोग को देखते हुए अपना पहला नौसैनिक अभ्यास करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय नौसेना का आईएनएस कोच्चि सोमवार को 'अल-मोहद अल-हिंदी 2021' अभ्यास के लिए सऊदी अरब पहुंचा। उन्होंने बताया कि आईएनएस कोच्चि इससे पहले शनिवार को अबू धाबी के तट पर संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के साथ नौसैनिक अभ्यास करने के लिए गया था।