आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर खास-ओ-आम को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक जटिलताओं ने घेर रखा है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए केसर कौर संधू मुफ्त चिकित्सा शिविर महती कार्य कर रहा है। मैरीलैंड स्थित सामुदायिक संगठन हैंड्स2इंस्पायर की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।।
स्वस्थ समाज के निर्माण में केसर कौर संधू चिकित्सा शिविर का योगदान
केसर कौर संधू का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के चूरकाना गांव में हुआ था जो सच्चा सौदा का स्थान है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने यहीं पर अपने पिता से प्राप्त धन राशि को जरूरतमंद लोगों की देखभाल, भोजन और वस्त्र आदि पर खर्च किया था।