केरल के शहर कोट्टयम के रहने वाले जिबिन मधु एक अप्रैल 2021 को नौकरी की तलाश में घर से निकले थे। उनकी यामाहा एफजेड बाइक की टंकी तो पेट्रोल से पूरी भरी हुई थी लेकिन उनकी जेब में केवल 5000 रुपये थे। जिबिन नौकरी तो ढूंढने निकले थे लेकिन उन्हें इस बात का भरोसा था कि एक फुल टाइम नौकरी से कभी संतुष्ट नहीं होंगे क्योंकि वह नई चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते थे।
इसलिए जिबिन ने अलग-अलग जगहों पर जाने, कहीं भी एक महीने से ज्यादा काम न करने और पैसा कमा कर दूसरी जगह जाने का फैसला किया। लेकिन उनकी यह छोटी ट्रिप एक साल तीन महीने और 17 दिन तक खिंच गई। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मेघालय, महाराष्ट्र, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश होते हुए नेपाल और म्यांमार भी पहुंचे।