यहां 'घर वापसी' पर मिलता है खास लोन, सरकार व प्रवासी दोनों को लाभ

क्या आपको पता है कि भारत के दक्षिणी राज्य केरल सरकार अपने यहां विदेश से वापस लौटे 'अपने' लोगों को एक खास तरह का लोन मुहैया कराती है जो कि बिजनेस के उद्देश्य से दिया जाता है। यह लोन केवल प्रवासी मलयाली व्यक्तियों को दिया जाता है जो विदेश से आकर अपने राज्य में बसना चाहते हैं। अनिवासी मलयाली लोगों की सरकारी संस्था NORKA ने इसके लिए आगे आई है और वह अपने लोगों को राज्य में बसने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि उनके कौशल का उपयोग राज्य के विकास में हो सके।