Skip to content

केरल के राज्यपाल ने 5 शिक्षकों को प्रदान किए मालती ज्ञानपीठ पुरस्कार

कार्यक्रम का आयोजन एमएमएम फाउंडेशन की तरफ से मिसेज मालती मोहिंदर सिंह सिंगले की 102वीं जयंती के अवसर पर किया गया। मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों में पंजाब राज्य के चार और दिल्ली के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक शामिल हैं।

भारत में सरकारी स्कूलों के पांच शिक्षकों को प्रतिष्ठित मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार का यह सातवां संस्करण है। नई दिल्ली के सत्य साई इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान थे। सांसद मेनका संजय गांधी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन एमएमएम फाउंडेशन की तरफ से मिसेज मालती मोहिंदर सिंह सिंगले की 102वीं जयंती के अवसर पर किया गया। मिसेज मालती एक प्रख्यात शिक्षाविद थीं। वह ऐसी योद्धा थीं जो विशेष रूप से बालिकाओं को शिक्षित करने और महिला को सशक्त बनाने की दिशा में सात दशकों तक सक्रिय रहीं। उन्होंने ऐसे दौर में ये कार्य किया जब परिवार की महिलाओं को घर से बाहर जाने की भी आमतौर पर अनुमति नहीं मिलती थी।

जिन शिक्षकों को मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है, उनमें पंजाब राज्य के सरकारी स्कूल के चार और दिल्ली के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक शामिल हैं। इनमें सरकारी स्कूल पंजाब से राकेश कुमार, मंजीत सिंह, रुमानी आहूजा, हरप्रीत कौर और जैन भारती मृगवती विद्यालय, दिल्ली से सोमदत्त भट्टाचार्य हैं।

इस पुरस्कार की शुरुआत एमएमएम फाउंडेशन ने वर्ष 2013 में की थी। तब से अब तक इसके 7 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। इस दौरान 85 शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है। विजेताओं को एक लाख रुपये, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और सम्मान वस्त्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार परोपकारी, शिक्षाविद्, उद्योगपति, एमएमएम फाउंडेशन के अध्यक्ष और एमएम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएमडी मनोज सिंघल द्वारा अपनी मां की स्मृति में प्रदान किया जाता है।

मालती मोहिंदर सिंगले की 102वीं जयंती समारोह में बोलते हुए मनोज सिंघल ने कहा कि एमएमएम फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, वैश्विक शांति और नेतृत्व विकास के उद्देश्यों के साथ सीएसआर फंडिंग के जरिए बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि मालती ज्ञान पीठ पुरस्कार की स्थापना के पीछे का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करना है,जो भारत की सेवा के लिए भविष्य के नेताओं को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा।  शुरू में यह पुरस्कार पंजाब राज्य में शुरू किया गया था। इसके बाद इसका उत्तरी भारत में विस्तार किया गया है।

#maltigyanpeeth #gyanpeethawards #mmmfoundation #arifmohammadkhan #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest