साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत के प्रमुख शहर पोलोकवाने के बड़े व्यापारी और भारतीय मूल के नाजिम मोती के चार बच्चों का बीते दिनों अपहरण कर लिया गया। नाजिम मोती के बच्चे 20 अक्टूबर की सुबह स्कूल जा रहे थे जब दो वाहनों में सात हथियारबंद आए और उन्होंने बच्चों का अपहरण कर लिया। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में इस हादसे को लेकर गम का माहौल है।

लेकिन कौन हैं नाजिम मोती जिनके बच्चों के अपहरण होने पर पूर्व मिस अर्थ दक्षिण अफ्रीका रह चुकीं कैथरीन कॉन्स्टेंटिनाइड्स ने बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की है। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में नाजीम मोती के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया गया था।
पोलोकवाने में बड़े कारोबारी हैं नाजिम