कश्मीर की छात्रा इंशा को अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने दिया यह खास सम्मान

भारत में जम्मू-कश्मीर राज्य की एक पीएचडी स्टूडेंट को अमेरिका के अर्कांसस विश्वविद्यालय में ग्रैजुएट रिसर्च असिस्टेंटशिप की पेशकश की गई है। छात्रा का नाम इंशा शफ़ी है और वह कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST-K) की छात्रा हैं।

सांकेतिक तस्वीर Photo by javier trueba / Unsplash

इंशा शफ़ी ने SKUAST-K के कृषि संकाय, वाडुरा से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी की है। वह अगस्त 2023 से अमेरिका में पीएचडी के लिए जा रही हैं। इसी के तहत अर्कांसस विश्वविद्यालय में उन्हें पूरी तरह से वित्त पोषित स्नातक अनुसंधान सहायता की पेशकश की गई है। इंशा अर्कांसस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम के साथ वायरस थ्रिप इंटरैक्शन पर एडवांस डायग्नोस्टिक टूल्स के उपयोग के जरिए काम करेगी। इससे पहले उन्होंने पीएचडी करने के लिए इंस्पायर फेलोशिप भी हासिल की थी।

SKUAST-K के कुलपति प्रोफेसर नजीर अहमद गनई ने इंशा की उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण करार दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्थान में इंशा की उपस्थिति सराहनीय है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगी और सहपाठियों को ऐसे अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी।

कुलपति ने विदेश के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को सलाह और मार्गदर्शन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समन्वयक डॉ. परवेज़ अहमद सोफी की भी सराहना की। 2023 में इंशा शफ़ी SKUAST-K की 11वीं छात्रा हैं, जिन्होंने विदेशी छात्रवृत्ति अर्जित की है