कश्मीर को मिलने जा रहा है पहला मल्टीप्लेक्स, बर्फबारी में भी चलेंगी फिल्में

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला भारत का कश्मीर राज्य तीन दशक बाद अपने पहले मल्टीप्लेक्स सिनेमा के लिए तैयार है। यह मल्टीप्लेक्स श्रीनगर में बनाया गया है। खास बात यह है कि कश्मीर घाटी में ठंड के दौरान होने वाली कठिन मौसमी परिस्थितियों के बीच भी यह मल्टीप्लेक्स अपने जलवे दिखाएगा।

इस सिनेमा हॉल के मालिक विजय धार कहते हैं कि यह मल्टीप्लेक्स सर्दी के दौरान भी चलता रहेगा।

बता दें कि ठंड के दौरान श्रीनगर में भारी बर्फबारी होती है और पारा माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। 1990 के दशक में जब कश्मीर में सिनेमा हॉल हुआ करते थे, तब उनमें ठंड से बचने के कोई इंतजाम नहीं होते थे। लोग तब तक हॉल के दरवाजे बंद ही रखते थे जब तक फिल्म चलती थी और इससे हॉल अपने आप गर्म हो जाता था।