कश्मीर फाइल्स: न्यूयॉर्क में हुआ स्पेशल प्रिव्यू, घाटी का सच बताती है यह फिल्म

न्यूयॉर्क के क्वीन्स में स्थित दि बॉम्बे थिएटर में एक फिल्म के विशेष प्रिव्यू का आयोजन किया गया था। इस फिल्म का नाम 'कश्मीर फाइल्स' है और इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के विशेष प्रिव्यू की एक श्रृंखला ग्लोबल कश्मीरी पंडित प्रवासी और आई एम बुद्धा फाउंडेशन की ओर से की जा रही है। 27 नवंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हुई यह श्रृंखला छह जनवरी तक जारी रहेगी।

इस दौरान टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, मैसाचुसेट्स और कैलिफोर्निया समेत अन्य शहरों में यह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म बनाने वालों का कहना है कि हम चाहते हैं कि यह न केवल भारतीय अमेरिकियों को छुए बल्कि सभी लोगों को प्रभावित करे।