न्यूयॉर्क के क्वीन्स में स्थित दि बॉम्बे थिएटर में एक फिल्म के विशेष प्रिव्यू का आयोजन किया गया था। इस फिल्म का नाम 'कश्मीर फाइल्स' है और इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के विशेष प्रिव्यू की एक श्रृंखला ग्लोबल कश्मीरी पंडित प्रवासी और आई एम बुद्धा फाउंडेशन की ओर से की जा रही है। 27 नवंबर से न्यूयॉर्क में शुरू हुई यह श्रृंखला छह जनवरी तक जारी रहेगी।
The journey of the first ever TRUE STORY of the Kashmir Genocide has begun.#TheKashmirFiles exclusive pre-release previews in USA.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) November 30, 2021
15 cities, 36 diverse, supporting organisations and many high-powered talks.
By invite only. #RightToJusticeTour pic.twitter.com/KdH9ae81jK
इस दौरान टेक्सास, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, मैसाचुसेट्स और कैलिफोर्निया समेत अन्य शहरों में यह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म बनाने वालों का कहना है कि हम चाहते हैं कि यह न केवल भारतीय अमेरिकियों को छुए बल्कि सभी लोगों को प्रभावित करे।