'ट्रांसफरगेट' कांड में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगी काश पटेल की गवाही, खुलेंगे कई राज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार काश पटेल को न्याय विभाग ने मार-ए-लागो दस्तावेज लीक मामले में बचाव का एक अवसर देते हुए कथित रूप से सुरक्षित गवाही का मौका दिया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले के जानकार लोगों के हवाले से दावा किया कि सूचना देने के लिए प्रतिरक्षा के आश्वासन के बाद काश पटेल एक बड़ी जूरी के सामने गवाही देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अपनी साख या रिश्तों की कीमत पर पटेल अब सच बोलने के लिए मजबूर होंगे।

काश पटेल लंबे समय तक हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के सहयोगी रहे हैं और मार-ए-लागो पर छापे के कट्टर आलोचक हैं।

गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार पटेल को उन दावों पर गवाही देने के लिए मजबूर किया जा सकता है कि फ्लोरिडा एस्टेट में पूर्व राष्ट्रपति के पास मिले गुप्त सरकारी दस्तावेज अवर्गीकृत थे। दरअसल उन सरकारी दस्तावेजों का वर्गीकरण आपराधिक जांच के लिहाज से बहुत मायने रखता है।