विश्व में कमला हैरिस, निर्मला सीतारमण से भी ज्यादा ताकतवर हैं ये महिलाएं, इन्हें जानें
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद को फोर्ब्स की 'दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं' में शामिल किया गया है। लेकिन दो महिलाएं कमला हैरिस से भी ताकतवर हैं।
The 2022 Forbes list of World’s Most Powerful Women spotlights innovators and instigators who are leading on the world stage to redefine traditional power structures and forge lasting impact in every sphere of influence. https://t.co/IjDoYaY5zF #ForbesWomen
— Forbes (@Forbes) December 6, 2022
विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की इस सूची में कमला हैरिस तीसरे नंबर पर हैं, निर्मला सीतारमण 36वें और शेख हसीना 42वें पायदान पर हैं। फोर्ब्स की यह 19वीं सालाना सूची है जिसे 6 दिसंबर को जारी किया गया। वर्ष 2022 की इस सूची में यूरोपियन कमीशन और यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन पहले स्थान पर और यूरोपियन सेंट्रल बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड दूसरे नंबर पर हैं।