भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिलाओं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रूपाली देसाई को यूएसए टुडे अखबार ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिलाओं की सूची में शामिल किया है।

रंगभेद की दीवार को तोड़ते हुए कमला हैरिस ने जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। वहीं, विविध क्षेत्रों में समाजसेवा और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए रूपाली देसाई को जगह दी गई है।