कोविड काल में बने मसीहा, कश्मीर के दानिश मंजूर को पहला वैश्विक मानवीय पुरस्कार

जयपुर फुट यूएसए ने अपना पहला वैश्विक मानवीय पुरस्कार दानिश मंजूर भट को प्रदान किया है। दानिश मूल रूप से भारत में कश्मीर घाटी के रहने वाले हैं। पुरस्कार की स्थापना उन भारतीयों के निस्वार्थ कार्यों को सम्मान और पहचान देने के लिए की गई है जो अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

दानिश मंजूर को यह पुरस्कार न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने प्रदान किया। दानिश महाद्वीप की सीमाओं के पार भी संकट के समय मदद के लिए उपलब्ध रहे और मुसीबत में फंसे किसी भी शख्स को उन्होंने निराश नहीं किया। पेशे से पत्रकार दानिश एशिया में न्यूज़वीक पत्रिका के संपादकीय निदेशक और संपादकीय रणनीति व नवाचार के वैश्विक वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।