न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को हत्या के अपराध में सोशल मीडिया बैन की सजा सुनाई गई है। इस मामले में हैरान करने वाली कई वजहें हैं। पहली तो यही है कि हत्या का अपराध साबित होने के बाद भी उसे ऐसी सजा क्यों मिली। खास बात यह भी है कि उसे किस आधार पर बिना सजा के छोड़ दिया गया। यह मसला बड़ा ही अजीबो-गरीब है।

पंकज भसीन नामक इस भारतीय मूल के युवक ने बड़ी ही चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक अजनबी को धारदार हथियार से 53 वार करके मौत की नींद सुला दिया। हत्या की वजह ने काफी सनसनी फैलाई थी। अब उसे सोशल मीडिया बैन की सजा मिली है।