जॉर्जिया, फोरसिथ काउंटी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। वहां भारतीय मूल के 25 वर्षीय युवक को अपने पिता की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी तक बेटे के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन उसे शक के आधार पर जेल में रखा गया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुवार 24 जुलाई को शाम पांच बजकर पचास मिनट पर फोरसिथ काउंटी के होमस्टेड रिज ड्राइव के 3900 ब्लॉक में गोली चलने की खबर आई, जिसके बाद फोर्सिथ काउंटी शेरिफ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे। फोर्सिथ काउंटी शेरिफ पुलिस ने मौका ए वारदात पर पड़ताल की, जिसके बाद 25 साल के राजीव कुमारस्वामी को उन्होंने गिरफ्तार किया।