जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इन संगठनों ने किया 'एक्शन ग्रुप' लॉन्च

यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (USTDA) और यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने यूएस-इंडिया क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज एक्शन ग्रुप (CTAG) की शुरुआत की है। इस ग्रुप का उद्देश्य ठोस पहल कर दोनों देशों के प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों को एक साथ लाना है, जो जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर उन्नत वैश्विक कार्रवाई में योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। Photo by Mika Baumeister / Unsplash

द ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी में कार्यक्रम प्रबंधन के निदेशक यूएस थॉमस आर हार्डी ने कहा, "मैं आशावादी हूं कि यूएसटीडीए का समर्थन भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका से नवीन तकनीकों और अत्याधुनिक समाधानों से जोड़ने में मदद करेगा, जिसका सार्थक प्रभाव भारत का स्वच्छ ऊर्जा भविष्य पर पड़ेगा।"