Skip to content

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इन संगठनों ने किया 'एक्शन ग्रुप' लॉन्च

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. मुकेश अघी ने कहा, यूएस-इंडिया क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज एक्शन ग्रुप (CTAG) की स्थापना अत्यंत महत्वपूर्ण और सामयिक है।

Photo by Christian Cueni / Unsplash

यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (USTDA) और यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने यूएस-इंडिया क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज एक्शन ग्रुप (CTAG) की शुरुआत की है। इस ग्रुप का उद्देश्य ठोस पहल कर दोनों देशों के प्रमुख सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के हितधारकों को एक साथ लाना है, जो जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर उन्नत वैश्विक कार्रवाई में योगदान दे सकते हैं।

Support your local Planet! 
- Fridays for Future Bonn, 2021-03-19
कार्यक्रम में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। Photo by Mika Baumeister / Unsplash

द ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी में कार्यक्रम प्रबंधन के निदेशक यूएस थॉमस आर हार्डी ने कहा, "मैं आशावादी हूं कि यूएसटीडीए का समर्थन भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका से नवीन तकनीकों और अत्याधुनिक समाधानों से जोड़ने में मदद करेगा, जिसका सार्थक प्रभाव भारत का स्वच्छ ऊर्जा भविष्य पर पड़ेगा।"

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest