आपसी व्यापार में डॉलर की 'दादागीरी' खत्म करेंगे भारत और UAE, बना रहे नया सिस्टम

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच द्विपक्षीय कारोबार एक नए दौर में जाने के लिए तैयार है। दरअसल दोनों देशों ने राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक व्यवस्था तैयार करने पर चर्चा की है। हाल ही में मुंबई में यूएई और भारत के संयुक्त कार्यबल के बीच 10वीं बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अबूधाबी अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त रूप से की। आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और यूएई के केंद्रीय बैंक के बीच चल रही चर्चा हुई। आगे भी इस बातचीत को जारी रखने पर सहमति बनी।