कनाडा में ओंटारियो के पील इलाके की पुलिस ने नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद करके पांच लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से तीन भारतीय मूल के बताए जाते हैं। पील पुलिस के विशेष प्रवर्तन ब्यूरो ने 11 महीने की लंबी जांच-पड़ताल के बाद इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाया और संगठित अपराध के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया।
बाजार में इन नशीली दवाओं की कीमत 25 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन ब्यूरो ने पिछले साल नवंबर में ग्रेटर टोरंटो इलाके में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले कुछ लोगों की शिनाख्त की थी। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की जड़ें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार तक फैली हैं।