कनाडा में ओंटारियो के पील इलाके की पुलिस ने नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद करके पांच लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से तीन भारतीय मूल के बताए जाते हैं। पील पुलिस के विशेष प्रवर्तन ब्यूरो ने 11 महीने की लंबी जांच-पड़ताल के बाद इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाया और संगठित अपराध के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया।
Project Zucaritas: Largest drug seizure in Peel Regional Police history - https://t.co/RCiVIeo2UO pic.twitter.com/tYfvrlWK88
— Peel Regional Police (@PeelPolice) October 26, 2022
बाजार में इन नशीली दवाओं की कीमत 25 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन ब्यूरो ने पिछले साल नवंबर में ग्रेटर टोरंटो इलाके में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले कुछ लोगों की शिनाख्त की थी। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की जड़ें अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार तक फैली हैं।