भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन बिखेरेंगी आवाज़ का जादू
भारत इस साल अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस मौके पर 15 अगस्त को अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका और अमेरिका की कल्चरल अंबेसडर मैरी मिलबेन भी भारत की यात्रा करेंगी और प्रस्तुति देंगी।
Excited to celebrate the 75th Anniversary of India’s Independence in #India, joined by @prisocent! Thank you @iccr_hq, @MEAIndia, @StateDept, @Delta, @airfrance, @IndiainNewYork, @IndianEmbassyUS, @IndiasporaForum.#HarGharTiranga #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsav #IndiaAt75 pic.twitter.com/lstToD0hUa
— Mary Millben (@MaryMillben) August 7, 2022
'ओम जय जगदीश' और 'जन गण मन' की अद्भुत प्रस्तुति के लिए लोकप्रिय मैरी पहली अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका हैं जिन्हें भारत के विदेश मंत्रालय और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस की ओर से आमंत्रित किया गया है।