ऑस्ट्रिया दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का केंद्र'

भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पाकिस्तान को आतंकवाद का एपिसेंटर यानी केंद्र कहा है। आतंकवाद से पैदा होने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए जयशंकर ने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए उन खतरों पर विस्तार से बात की है जिनसे आतंकवाद की समस्या पैदा होती है।

जयशंकर ने आगे कहा कि आतंकवाद के प्रभाव इतने व्यापक हैं कि इन्हें एक क्षेत्र के अंदर समाहित नहीं किया जा सकता है। खासकर तब जब इसकी जड़ें नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों के व्यापार और अंतरराष्ट्रीय अपराध के अन्य रूपों तक फैली हुई हों। पाकिस्तान का नाम न लेते हुए विदेश मंत्री ने आगे कहा कि चूंकि एपिसेंटर भारत के इतने करीब स्थित है कि स्वाभाविक रूप से हमारे अनुभव और हमारी अंतर्दृष्टि दूसरों के लिए उपयोगी है।