जर्मनी में जयशंकर: भारतीय समुदाय से मिल राष्ट्रीय मिजाज को किया साझा

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूत गति का उल्लेख किया। जयशंकर यहां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2022 (MSC 2022) में शिरकत करने आए थे। अपनी यात्रा पूरी होने से पहले यहां वह भारतीय समुदाय के लोगों से मिले।

इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'रविवार को म्यूनिख की सर्द सुबह में भारतीय समुदाय से जुड़े लोगों को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। भारत को लेकर उनकी भावनाएं हृदय को छू लेने वाली हैं।' जयशंकर ने आगे कहा कि मैंने इन लोगों के साथ आत्मविश्वास से भरे राष्ट्रीय मिजाज को साझा किया। इसके साथ ही मैंने भारत और जर्मनी के बीच संबंधों के विकास की मजबूत गति का उल्लेख भी किया। इससे पहले जयशंकर ने जर्मनी के शीर्ष नेताओं के साथ भी मुलाकात की थी।