भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में वीजा देरी का मुद्दा उठाया है। जयशंकर ने अमेरिका में अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से कहा कि भारत के ढेर सारे वीजा आवेदन रुके पड़े हैं तो अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर संजीदा हैं और इस प्रक्रिया को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाने वाले हैं।
करीब एक घंटे की बातचीत के बाद दोनों देशों के पत्रकारों के समक्ष जयशंकर ने कहा कि यह भारत के साथ ही अमेरिका के भी हित में है कि प्रतिभाओं का आवागमन बना रहे इसलिए वीजा मिलने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए।