भारतीय समुदाय के लिए मजबूत समर्थन के लिए जयशंकर ने पढ़े यूएई की तारीफ में कसीदे
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिवसीय यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यहां यूएई के सहिष्णुता एवं सह अस्तित्व मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान से मुलाकात की। इस दौरान जयशंकर ने भारतीय समुदाय, योग गतिविधियों, क्रिकेट और सांस्कृतिक सहयोग के को लेकर उनके मजबूत समर्थन की सराहना की।
سعدت بلقاء معالي الشيخ نهيان بن مبارك آل نهيان وزير التسامح والتعايش.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 31, 2022
نقدر دعمه القوي للمجتمع الهندي وأنشطة اليوغا والكريكيت والتعاون الثقافي. https://t.co/W6tJdzuizh
जयशंकर 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक (JCM) की सह अध्यक्षता करने और अपने यूएई के समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान के साथ कूटनीतिक वार्ता करने के लिए बुधवार को अबू धाबी पहुंचे थे। जयशंकर का स्वागत यूएई के विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक सहायक अवर सचिव अब्दुल्लाह मोहम्मद अल-बलूकी ने किया था।