पहल: वीजा संकट को दूर करने में अमेरिकी प्रशासन की मदद करेगा भारत

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वीजा संकट को दूर करने में हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि हालांकि इस दिशा में अहम काम तो अमेरिका को ही करना है लेकिन हमारा समर्थन और समन्वय अवश्य रहेगा।

भारत से अमेरिका जाने के लिए H-1B वीजा की बड़ी संख्या में मांग रहती है।

विदेश मंत्री ने कहा कि जो भी लोग वीजा मिलने में आ रही बाधा और विलंब से जूझ रहे हैं हम उनकी वेचैनी और जरूरत को समझते हैं इसीलिए इस मुद्दा को विशेष तौर पर उठाया भी गया है। हमने अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन को सुझाया है कि वीजा संकट के निवारण में भारत अमेरिका की मदद करेगा।