Skip to content

हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्मान में कई हस्ती जुटे, जयपुर फुट ने किया आयोजन

सम्मान समारोह में न्यूयॉर्क के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल, भारत में पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर भी उपस्थित थे। स्वागत समारोह का आयोजन मिडटाउन मैनहट्टन स्थित सार रेस्तरां में जयपुर फुट के अध्यक्ष प्रेम भंडारी द्वारा आयोजित किया गया था।

जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य संयोजक हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्मान में जयपुर फुट, अमेरिका ने मिडटाउन मैनहट्टन स्थित सार रेस्तरां में बुधवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। फोटो : जयपुर फुट

जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य संयोजक हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्मान में जयपुर फुट, अमेरिका ने बुधवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। न्यूयॉर्क के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल, भारत में पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इनके अलावा भारतीय समुदाय के कई प्रतिष्ठित सदस्य और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लोग भी आमंत्रित थे। बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 43 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

आयोजन में विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। 

स्वागत समारोह का आयोजन मिडटाउन मैनहट्टन स्थित सार रेस्तरां में किया गया था। कार्यक्रम जयपुर फुट के अध्यक्ष प्रेम भंडारी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राजीव भांबरी भी मौजूद थे। प्रेम भंडारी ने अशोक संचेती, अतुल कोठारी, हरीश ठक्कर, अशोक पांडे, राजीव भांबरी और अजय पटेल द्वारा सामूहिक रूप से मिलकर काम करने का उल्लेख किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

कार्यक्रम का आयोजन जयपुर फुट के अध्यक्ष प्रेम भंडारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अशोक संचेती के अनुरोध पर केके मेहता साब और श्रीमती चंद्र मेहता ने न्यू जर्सी के जैन मंदिर सिद्धचलम को 121000 डॉलर का दान देने पर सहमति व्यक्त की। प्रेम भंडारी ने कहा कि मेहता दंपती को उनके सबसे उदार दान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। मेहता परिवार जयपुर फुट में भी नियमित योगदान देता रहा है। गौरतलब है कि कृत्रिम पैर ‘जयपुर फुट’ ने दुनिया भर में हर जगह लोगों को नई उम्मीद दी है और कई लोगों का जीवन बदल दिया है।

Comments

Latest