बठिंडा के जगरूप बराड़ समेत चार पंजाबियों ने ली कनाडा में मंत्री पद की शपथ

पंजाबी मूल के चार लोगों ने कनाडा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इन्हें कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया राज्य की सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। इनमें पंजाब के बठिंडा में जन्मे जगरूप बराड़ भी हैं। बराड़ को एनडीपी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है।

जगरूप बराड़ के अलावा पंजाबी मूल के हैरी बैंस, रचना सिंह और रवि काहलों को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। Photo by Jason Hafso / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया की नई मंत्रिपरिषद को विक्टोरिया के गवर्नमेंट हाउस में शपथ दिलाई गई। इस दौरान जगरूप बराड़ ने राज्यमंत्री क शपथ ली। बराड़ का जन्म पंजाब के बठिंडा के दियोन गांव में हुआ था। वह फिलहाल कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया से विधायक हैं। वह सरे पैनोरमा रिज विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं।