इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में हुए ड्रोन आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही इजरायल ने यूएई के सामने दुश्मनों को हराने के लिए सुरक्षा और खुफिया सहयोग की पेशकश भी की है।

बता दें कि अबूधाबी के हवाई अड्डे को पास सोमवार को ड्रोन हमला होने के बाद कई विस्फोट हुए थे। इन हमलों में दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी। इसके अलावा छह अन्य लोग घायल भी हुए थे। हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है। इस आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है।